कम्यूनिस्ट पार्टी ने मनाया विजय दिवस।

बेतिया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला की ओर से राज्यव्यापी आह्वान पर बेतिया जिला पार्टी कार्यालय में, बैरिया के भीतहां, मझौलिया के माधोपुर,मैनाटांड,लौरिया ,साठी गौनाहा के मंझरिया में विजय दिवस मनाया गया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की राज्य इकाई लगातार त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के कार्यकाल को छ माह बढ़ाने का मांग कर रही थी सरकार ने परामर्शदात्री समिति बना कर मुखिया,वार्ड सदस्य, प्रमुख, जिला परिषद् अध्यक्ष के नेतृत्व में ही परामर्शदात्री समिति को काम करने का फैसला लेकर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान का काम की है।इस जीत की खुशी में भाकपा विजय दिवस पूरे राज्य में मना रही है,साथ ही सभी गांवों में कोरोनावायरस से बचने के लिए टीकाकरण की गति तेज करने, मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने, गरीबों को खद्धान उपलब्ध कराने,सभी तरह के ऋण वसूली पर रोक लगाने,की भी मांग की गई। कार्यक्रम में जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रान्ति, राज्य परिषद् सदस्य जवाहर प्रसाद, अंजारूल, युवा नेता तारिक अनवर, आफताब आलम, अंजारूल,साफेसर, कृष्णनंदन सिंह,खलिकुज्जमा, बब्लू दूबे, चन्द्रभूषण सिंह, गंगा वर्मा, राधामोहन यादव, गिरजा शंकर ठाकुर, ज्वाला कान्त द्विवेदी, तारकेश्वर सहनी,अहमद अली, सुबोध मुखिया, आदि के नेतृत्व में जिला के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button