चुनाव इंपैक्ट. 27 लाख की नगदी बरामद।

🔊 Listen This News   अभी अभी मुजफ्फरपुर में 27 लाख नगदी जब्त। मुजफ्फरपुर (बिहार ) ::-ब्रह्मपुरा थाना के इम्लीचट्टी बस स्टैंड स्थित जिला परिषद मार्केट की एक दुकान से 27 लाख रुपिया जब्त हुआ हैं। चुनाव में रुपये के इस्तेमाल किये जाने की सुचना मिल रही हैं। एसएसपी मनोज कुमार ने जांच के लिये […]

Loading

 

अभी अभी मुजफ्फरपुर में 27 लाख नगदी जब्त।

मुजफ्फरपुर (बिहार ) ::-ब्रह्मपुरा थाना के इम्लीचट्टी बस स्टैंड स्थित जिला परिषद मार्केट की एक दुकान से 27 लाख रुपिया जब्त हुआ हैं। चुनाव में रुपये के इस्तेमाल किये जाने की सुचना मिल रही हैं। एसएसपी मनोज कुमार ने जांच के लिये बरामद रुपया मोनिटरिंग टीम के हवाले कर दिया हैं। एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार और डीएसपी नगर मुकुल कुमार रंजन मामले जांच करेंगे।
पिछले एक महीने में करोड़ों रुपये नगदी पकड़ी गई और संभवतः बीस गुणा ज्यादा पैसा कानून की जद मे आए बिना राजनीतिक दलों के दलालों के ठिकानों तक सुरक्षित पहुंचा होगा,
अपने आप को फर्जी राष्ट्रवादी, समाजवादी, न्यायवादी घोषित करने वाले सभी दल और नेताओं को चुनाव में पानी की तरह पैसा क्यो बहाना पड़ता है?
भर्ष्टाचार के सहारे लड़ने और जीतने वाला प्रत्याशी कभी लोकतंत्र का हितैषी हो सकता है,बिल्कुल नही।समाज सेवा के लिये नहीं #रुतबा_प्रतिष्ठा_ओहदा पाने की लालसा लिये जो व्यक्ति औकात से ज्यादा इंवेस्टमेंट करके जो जीतेगा वो खाक मतदाता की परवाह करेगा ,घंटा अपने क्षेत्र से लगाव होगा उसका वो बस नायक जैसा दिखेगा पर होगा बनावटी प्यार दर्शाने वाला खलनायक।

Loading