*बंगाल में छात्र युवाओं के प्रदर्शन पर ममता सरकार द्वारा लाठीचार्ज की निंदा!*


जेटी न्यूज
पटना (बिहार)::-नई शिक्षा नीति के खिलाफ एवम् रोजगार की मांग को लेकर एसएफआई और डीवाईएफआई सहित विभिन्न छात्र युवा संघठन द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति के खिलाफ एवम् रोजगार की मांग को लेकर बंगाल में प्रदर्शन के दौरान ममता सरकार की पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज किया जिसमें डीवाईएफआई बंगाल के राज्य अध्यक्ष संदीप मित्रा, राज्य महासचिव महिला नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी सहित सैकड़ों छात्र युवा को चोट लगी! ममता बनर्जी की सरकार मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है, अपना अधिकार मांगने वाले छात्र- युवा हो या किसान पुलिसिया दमन से आंदोलन को दबाना चाहती है! मोदी सरकार और ममता सरकार के नीतियों में कोई फर्क नही है!

देश और राज्य के विकास के लिए यह दोनों दमनकारी सरकार को सत्ता से बाहर करना अत्यन्त आवश्यक है! बंगाल में छात्र युवाओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए डी वाई एफ आई के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि ममता सरकार अपनी सरकार की विफलता और सत्ता से दूर जाने की बौखलाहट से छात्र युवा पर पुलिसिया दमन करा रही हैं!

Related Articles

Back to top button