सार्थक एडुविजन में छाया महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
नीति आयोग, भारतीय शिक्षण मंडल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, यूजीसी व देश के अग्रणी शिक्षा नियामक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में सार्थक एडुविजन का आयोजन 15 से 17 मार्च तक भोपाल में किया जा रहा है।सार्थक एडुविजन में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्टॉल का उद्घाटन आज कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा व डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सार्थक एजुविज़न समारोह भारत में शैक्षणिक संवाद और सहयोग को एक नवीन आयाम प्रदान करेगा। नई शिक्षा नीति 2019 के विविध आयामों पर इस तीन दिवसीय शैक्षणिक महाकुंभ में व्यापक स्तर पर चर्चा की जानी है। प्रो. शर्मा ने कहा कि भारत में संवाद एवं विमर्श की बहुत ही सुदृढ़ परम्परा रही है। भारतीय ज्ञान परम्परा विमर्श केंद्रित रही है ऐसे में 21 वीं सदी के भारत के शिक्षा नीति की दिशा तय करने में अपने नाम के अनुरूप यह वैचारिक महाकुंभ शत प्रतिशत सार्थक होगा। मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय सक्रिय रूप से प्रतिभाग करनेवाला एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। समारोह में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा आमंत्रित अतिथि व वक्ता हैं।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ साकेत रमण व जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा कर रही हैं। प्रतिनिधिमंडल के समन्वयक, डॉ साकेत रमण ने बताया कि महात्मा गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण में गांधी जी के नाम पर इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 2016 में हुई थी। हाल के दिनों में विश्वविद्यालय ने वैश्विक शैक्षणिक पटल पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है।

Related Articles

Back to top button