नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशायी :राजद


जे.टी.न्यूज़ ,

समस्तीपुर ::-प्री-मानसून की पहली ही बारिश ने समस्तीपुर नगर निगम की सारी तैयारियों की पोल खोल दी है l पहली ही बारिश ने शहर के पुराने जख्म को फिर कुरेद दिया। हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गईं और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशायी हो गए। नालियों में भरा कचरा और गंदगी जहां-तहां सड़कों पर बहती रही। कई जगह दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि बारिश में जलभराव की समस्या समस्तीपुर शहर के लिए नासूर बन गई है। सालों पुरानी इस समस्या का समाधान न नीतीश सरकार निकाल पाई और न ही नगर निगम। गुरुवार को हुई बारिश में यह बात एक बार फिर साबित हुई। मानसून से पहले हुई इस बारिश में जिस तरह से जलभराव हुआ है उसने साबित कर दिया कि निगम की तैयारियां अब तक भी दुरुस्त नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button