एकजुट होकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करने का आह्वान
एकजुट होकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करने का आह्वान जे टी न्यूज़, नयी दिल्ली (एजेंसी) : सुप्रसिद्ध शिक्षाविद संत कुमार चौधरी ने कहा है,कि एकजुट होकर हम वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकते हैं। श्री चौधरी कल शाम यहाँ एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि भारत का यह अमृत काल है और अब इसे विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नही सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय शिक्षा व्यापार नहीं जनक्रांति का रूप ले लिया है।यही वजह है,कि पिछले दो तीन दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मोदी सरकार के विकसित भारत के संकल्प का विस्तार से जिक्र किया।कार्यक्रम में पूर्व अभिनेत्री जया प्रदा भी मौजूद थीं।एल.एस।