भाकपा के राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड सम्मेलन का उदघाटन

भाकपा के राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड सम्मेलन का उदघाटन जे टी न्यूज़, दलसिंहसराय/समस्तीपुर : सम्मेलन का उदघाटन सत्र की अध्यक्षता कॉमरेड पवन कुमार आजाद शम्भू कुमार चौधरी कॉमरेड विमलादेवी की अध्यक्ष मण्डली द्वारा किया गया ।शोक प्रस्ताव कॉमरेड विनोद कुमार समीर ने पेश किया। स्वागत भाषण स्वागताध्यक्ष पवन कुमार आजाद ने प्रस्तुत किया ।सम्मेलन का उदघाटन भाषण भाकपा के राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड गजेंद्र प्रसाद चौधरी ने किया और कहा कि जिस तरह पूँजी वाद।सुरसा के तरह मुँह फैलाकर देश ही नहीं दुनियां को निगलना चाहती है।इससे बचने का एक ही रास्ता है।कि देश दुनिया मे कम्युनिष्ट का शासन हो जिससे समतामूलक समाज का निर्माण हो।राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन कॉमरेड राम बिलास शर्मा ने पेश किया जिससे 25 सदस्यों ने बहस में हिस्सा लेकर प्रतिवेदन को सम्पुष्ट किया।अगले सत्र के लिए 31सदस्य अंचल परिषद का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से कॉमरेड विनोद कुमार समीर अंचलमंत्री कॉमरेड शंकर राम कार्यकारी अंचलमंत्री कॉमरेड शम्भू कुमार चौधरी सहायक अंचलमंत्री कॉमरेड राम बिलास शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए। जिला सम्मेलन के लिए सर्व सम्मति से 20 प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन की समाप्ति की गई।

Related Articles

Back to top button