नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय, मथुरापुर, समस्तीपुर में B.Ed. एवं M.A (Education) सत्र 2025–27 तथा BBA एवं BCA सत्र 2025–28 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविधालय के अध्यक्ष श्री अबू तमीम तथा विशिस्ट अतिथि श्री देवेंद्र नारायण झा तथा महाविद्यालय के सचिव मो० अबू सईद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया I अपने सम्बोधन में श्री तमीम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति समर्पण, अनुशासन और नवाचार की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा, मूल्यांकन प्रणाली, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं संस्थान की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। अतिथि वक्ताओं ने उच्च शिक्षा में नैतिक मूल्यों, डिजिटल साक्षरता और नेतृत्व विकास पर प्रेरक विचार साझा किए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अशोक कुमार अकेला, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० रंजीता कुमारी कार्यक्रम समन्वयक द्वारा प्रस्तुत किया गया। कॉलेज प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुआ, जिससे वे संस्थान की संस्कृति एवं शैक्षणिक वातावरण से भलीभांति परिचित हो सके। उपस्थित लोगों में डॉ० राहत करीम, डॉ० हरजिंदर कौर, रंजना कुमारी, डॉ० दीपा गुप्ता, शशि कुमार, विकास मिश्रा, फैयाज आलम, स्वाति कुमारी, जुल्फेकार आलम, कामिनी जायसवाल, प्रमोद कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार सिंह, मो० नजीर, शमीमा फरहत,

Related Articles

Back to top button