सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी पर करवाई में 500 बोतल शराब तीन बाइक सहित दो युवक हुए गिरफ्तार ।।

सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी पर करवाई में 500 बोतल शराब तीन बाइक सहित दो युवक हुए गिरफ्तार ।।

जेटी न्यूज

घोड़ासहन पूर्वीचंपारण:
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से एसएसबी ने शराब तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 500 पीस नेपाली शराब तीन मोटरसाइकिल व दो शराब के धंधेबाजो को पकड़ा है, उक्त करवाएं एसएसबी द्वारा भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 360/90 के नजदीक से किया गया है,मामले की जानकारी देते हुए 71वी वाहिनी बरहरवा के असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात्रि की गई कार्रवाई में लगभग 500 पीस नेपाली शराब बरामद किया गया हैं l

जिसमे कस्तूरी और गोल्डेन ओके नामक ब्राण्ड की शराब शामिल है. तस्करो द्वारा उक्त शराब की खेप नेपाल से भारतीय सीमा में लाया जा रहा था जिसे मौके पर तैनात जवानों ने पकड़ लिया,गिरफ्तार किये गये तस्करो की पहचान जितना थाना क्षेत्र के अगरवा निवासी ललन कुमार यादव एवं नितेश कुमार यादव के रूप में की गई है पकड़े गये तस्करों से पूछताछ करने के बाद एवं आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात जितना थाने को सुपुर्द कर दिया गया है,वही इस बड़ी करवाई से सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करो में भय व्याप्त है ।।

Related Articles

Back to top button