प्यारे से देश भारत की बजाय एक व्यक्ति विशेष से प्यार करते हैं आलेख : एस कुमार

प्यारे से देश भारत की बजाय एक व्यक्ति विशेष से प्यार करते हैं
आलेख : एस कुमार
जे टी न्यूज़


कल दिनांक 25 जून 2023 (रविवार) को फेसबुक पर एक खबर देख रहा था, न्यूज से संबंधित फेसबुक पेज पर खबर के रूप में बिहार के किशनगंज में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना का जिक्र था। पोस्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं था कि पुल किसकी निगरानी में बन रहा था, केवल इस बात का जिक्र था कि बिहार के किशनगंज में एक बड़ा पुल गिर गया है। इसके बाद उसके कमेंट बॉक्स पड़ गया। सैकड़ों की संख्या में लोग एकमत से बिहार सरकार और तेजस्वी यादव को कोस रहे 

इसमें सभी लोग भक्त ही थे, ये लोग अपने “अनपढ़ राजा” को भूलकर केवल और केवल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को कोस रहे थे और अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग कर रहे थे। तो मैं ऐसे सभी भक्तों को बताना चाहूंगा कि किशनगंज में जो NH 327 E पर मेची नदी पर गोरी के पास बन रहे पुल, जिसकी लागत लगभग 15 सौ करोड़ रुपए है,

हुईका जो पाया अचानक ढहा है, वह NHAI अर्थात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गप्राधिकरण के अंतर्गत बन रहा था और हां “अंड भक्तों” यह “भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण” नामक जो संस्थान है, यह भारत सरकार के अंतर्गत आती है और भारत सरकार के मुखिया को तो तुम जानती ही होगे। वही “चौकीदार” जिसकी गलत नीतियों का विरोध करने में तुम्हारी जबान सिल जाती है। यार “अंड भक्तों” थोड़ा पढ़- लिख भी लिया करो। लेकिन हमें पता है कि तुम उसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हो जो तुम्हारे “पापा” हर सप्ताह बनाते हैं। हमें काफी मन कर रहा है कि ऐसे “अंड भक्तों” को एक लाइन में खड़ा कर। अगर यह पोस्ट ठीक लगे तो आगे भी इसे कहीं शेयर कर दे ताकि “अंड भक्तों ” की उसी की भाषा में “रेलाई” हो सके।

Related Articles

Back to top button