रामगढ़वा पीएससी में दिमागी व चमकी बुखार, ग्राम टीकाकरण सर्वे पर एक दिवसीय आशा उन्मुखीकरण का किया गया आयोजन

रामगढ़वा पीएससी में दिमागी व चमकी बुखार, ग्राम टीकाकरण सर्वे पर एक दिवसीय आशा उन्मुखीकरण का किया गया आयोजन


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत मस्तिष्क ज्वर, AES/JE जापानी इंसेफेलाइटिस, दिमागी बुखार, चमकी बुखार, ग्राम टीकाकरण सर्वे पर एक दिवसीय आशा का उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड नोडल पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण ब्रजेश कुमार ओझा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक गौतम कुमार, प्रखंड प्रबंधक केयर निमित्त कुमार, बीएमसी यूनिसेफ रवि कुमार, आशा फैसिलिटेटर प्रतिमा देवी सुभद्रा देवी सुमन देवी एवं सभी आशा उपस्थित थे। नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के द्वारा AES/JE पर 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों पर होने वाले तेज बुखार में क्या करना चाहिए इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।


1. तेज बुखार होने पर पूरे शरीर को ताजे पानी से पोछे एवं पंखा से हवा करें ताकि बुखार 100 डिग्री से कम हो सके।
2. पेरासिटामोल की गोली सिरप ओ आर एस पाउडर का घोल मरीज को दे एवं चिकित्सा पदाधिकारी से तत्काल सलाह ले लेकर कार्रवाई करें। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया।
3. यदि बच्चा बेहोश नहीं है तब साफ एवं पीने योग्य पानी में ओ आर एस का घोल बनाकर पिलाएं।
4. बेहोशी मिर्गी की अवस्था में बच्चे को छायादार एवं हवादार स्थान पर लिटाया जाए।
5. चमकी आने की दशा में मरीज को बाएं या दाएं करवट में लिटा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाएं।

6. बच्चे के शरीर से कपड़े हटा लें एवं गर्दन सीधा रखें।
7. अगर मुंह से लार या झाग निकल रहा हो तो साफ कपड़े से पहुंचे जिससे कि सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो।
8. तेज रोशनी से बचाने के लिए मरीज की आंखों पर पट्टी या कपड़े से ढकके।
9. बच्चे को खाली पेट ना रखें।
10. बच्चे को प्रतिदिन रात्रि में सोने से पहले मीठा खिलाएं।
11. आज कौन के अथवा कच्चे लीची का सेवन ना करें।
12. मरीज के पास शोरगुल ना करें शांत वातावरण बनाए रखें।
किसी भी आवश्यकता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु आए।

Related Articles

Back to top button