मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स डे आयोजित

मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स डे आयोजित
जे टी न्य

दरभंगा: आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स डे आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेजी विभाग के तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021 – 23 के छात्र-छात्राओं के स्वागत में किया गया था। इस अवसर पर तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निधि द्वारा सांस्कृतिक स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात उपस्थित शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के बच्चन, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुणिमा सिन्हा, प्रोफेसर पुनीता झा, प्रोफेसर कुलानंद यादव, प्रोफेसर अखिलेश्वर सिंह एवं डॉक्टर संकेत कुमार झा ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। विभागा द्वारा वर्ग में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने वाले तृतीय सेमेस्टर (2020-22) के छः छात्र छात्राओं – मनीष, पुष्कर, रवि राहुल, स्नेहा, अनीश, एवं अंकित चंद्रा को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहने तथा निरंतर सीखने की प्रवृत्ति को बनाए रखने का आग्रह किया। ‌तत्पश्चात छात्र छात्राओं के बीच इंट्रोडक्शन, क्वेश्चन आंसर सेशन एवं डेयर टास्क आदि आयोजित किए गए। प्रदर्शन के आधार पर प्रथम सेमेस्टर के छात्र केशव को मिस्टर फ्रेशर, साक्षी को मिस फ्रेशर, प्रसन्ना को मिस्टर रनर अप एवं जूही को मिस रनर अप घोषित किया गया।

Related Articles

Back to top button