प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न, लिए गए कई अहम निर्णय।

जेटी न्यूज
डी एन कुशवाहा

मोतिहारी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चंपारण की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपर्ण बैठक रविवार को छतौनी रोड स्थित बाल विद्या मंदिर परिसर में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता भूषण कुमार एवं संचालन सचिव संतोष रौशन ने किया। जिसमें बिहार सरकार द्वारा निजी विद्यालयों को 30 सितंबर तक ई संवर्धन पोर्टल पर सभी आवश्यक कागजात को अपलोड करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष भूषण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया टाइमलाइन अपर्याप्त है, इतने कम समय में संपूर्ण कागजात को अपलोड करने में निजी विद्यालयों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही सचिव संतोष रौशन ने कहा इस समस्या को लेकर एसोसिएशन जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराते हुए समय बढ़ाने की मांग की जाएगी। इस बाबत कार्यकारी अध्यक्ष एन के राही, संयोजक शिव किशोर सिंह, अभय कुमार मिश्रा, चकिया अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अरेराज अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, मोतिहारी नगर पीएसए अध्यक्ष राजीव रंजन, ढाका अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा, रक्सौल अनुमंडल सचिव व जिला प्रवक्ता डी एन कुशवाहा आदि लोगों ने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल में निजी विद्यालयों की हालत काफी बदतर हो गई है। ऐसे हालात में जब सभी विद्यालयों के संचालक विद्यालय के संचालन व विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में अभी व्यस्त व आर्थिक तंगी के कारण परेशान हैं, इन परिस्थितियों में बिहार सरकार के पोर्टल पर कागजात को अपलोड करने में काफी कठिनाई हो रही है। सभी लोगों ने एक स्वर से इस अवधि को आगे बढ़ाने का सरकार प्रशासन से मांग किया है। मौके पर अवधेश कुमार, विजय कुमार, जियाउर रहमान, राहुल गुप्ता,राजेश्वर चौरसिया ,धीरज बाजपेई, स्टेनली पिलाई, कार्यकारी सदस्य शत्रुघ्न तिवारी तथा पुण्य देव यादव सहित जिला कार्यकारिणी के सभी 25 सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button