नए वर्ष पर अवैध शराब के निर्माण एवं खपत को नियंत्रित करने हेतु कार्यवाही।

शहाबुद्दीन अहमद

 

जेटी न्यूज।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- उत्पाद विभाग बेतिया, एंटी लिकर टास्क फोर्स, डॉग स्क्वायड एवं सिरसिया थाना व अन्य थानों के सहयोग से ,गरभूआ लाला टोला नहर एवं आसपास कार्रवाई करते हुए 8 अवैध शराब निर्माण की भर्तियों को ध्वस्त कर दिया गया।इस क्रम में 50 लीटर अवैध चुलाई शराब जप्त करते हुए लगभग 24000 किलोग्राम किण्वि गुड़ के घोल को जेसीबी की सहायता से मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।फरार अभियुक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध सिरसिया थाने द्वारा अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

नव वर्ष को देखते हुए आगे भी इस प्रकार के अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के निरीक्षक मद्यनिषेध, दिलीप राम अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सोनू राज, रूपेश कुमार, पिंटू कुमार एवं ममता कुमारी ,सहायक अवर निरीक्षक मध्य निषेध, अमरेंद्र कुमार, कामेश्वर मिश्रा, उमाकांत चौबे के साथ-साथ सैप बल एवं गृह रक्षक तथा उत्पाद सिपाही भी शामिल रहे ।

एंटी लिकर टास्क फोर्स की तरफ से पुलिस निरीक्षक श्री अनिल कुमार छापेमारी में शामिल थे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button