भयमुक्त चुनाव कराने के ले भंगहा पुलिस निकाला फ्लैग मार्च। ••••••• फ्लैग मार्च में शामिल भंगहा पुलिस के अधिकारी व जवान।

 

जेटी न्यूज

मैनाटांड़(बेतिया):- स्थानीय प्रखंड में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन संकल्पित है। भंगहा थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बेहरी कॉलनी, बंगाली टोला आदि गांव सहित चौक चौराहों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की आप सभी निर्भीक होकर मतदान में हिस्सा लें ।

कहीं से कोई अप्रिय सूचना मिलती हो तो तुरंत पुलिस को बताये। समय रहते कार्रवाई की जायेगी। वोटरों को कोई परेशान करता है उसकी भी सूचना आप सभी दें। खासकर शराब और धनबल के प्रयोग पर पुलिस की कड़ी नजर है। थानाध्यक्ष ने लोगों से भी किसी के द्वारा डराने व धमकाने के बारे में भी आवश्यक पूछताछ किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 7 नवंबर को मैंनाटाड़ के 180 बूथों पर विधानसभा और लोकसभा मतदान होना है। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड के पांचों थाना क्षेत्र में पुलिस,एस‌एसबी, सीआईएसएफ और आईटीबीपी की टुकड़ियां लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पब्लिक पुलिस कर्मियों का सहयोग करें। और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें ।मतदान में किसी प्रकार का विघ्न बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है ।असामाजिक तत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button