कवि शिवेंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
कवि शिवेंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर रोड जिला स्थित मां कलावती नेचुरल हॉस्पिटल के परिसर में कवि शिवेंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजक डॉ. रामसूरत प्रियदर्शी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्मृति झा की सुरीली आवाज में काव्य पाठ की गई। इस अवसर पर एक और प्रो हरिनारायण सिंह हरि ने नवगीत से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया वहीं रंजन लता, प्रवीण कुमार चुन्नू, मोहम्मद जावेद, अयूब अंसार, मोकिम दानिश, आसिफ वकील,काविश जमाली ने गजल की दुनिया में लोगों को सैर कराया।कवि राजकुमार चौधरी ने आज के राजनीतिक परिवेश पर शब्द वाण चलाया तो दूसरी ओर नरेंद्र प्रसाद सिंह त्यागी ने सामाजिक वातावरण में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के फलस्वरूप भारत का सर ऊंचा करने वाला शब्द पुष्प अर्पित किया।
कवि सम्मेलन को आगे बढ़ते हुए सेवानिवृत्ति प्राध्यापक रीता वर्मा ने अपनी रचना में जीवन मूल्यों को स्थापित करने की कोशिश की तो विष्णु कुमार केडिया ने अपनी चिर प्रतिक्षित शैली में लोगों को हास्य और व्यंग्य की दरिया में आनंद का गोता लगा कर तालियां बटोरी।अंत में मुकेश कुमार ने गुरु की महिमा का बखान कर गंभीर चिंतन के लिए आग्रह किया।अध्यक्षीय उद्वोधन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।


