स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तथा आंतरिक विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तथा आंतरिक विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

जे टी न्यूज़, दरभंगा : बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय, बहेड़ी में आगामी नैक मूल्यांकन, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तथा आंतरिक विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कुशेश्वर यादव के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में पूर्व से गठित कई समितियों को भंग करते हुए नए सिरे से इनके पुनर्गठन तथा कई अन्य नये समितियों को गठित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही, इस बैठक में छात्र-छात्राओं को होने वाली तमाम तरह की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर यादव ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन सभी छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में अपनी 75% उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा उन्हें आंतरिक सतत मूल्यांकन परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। नियमित कक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इस बैठक में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपना-अपना विचार रखा। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार त्रिवेदी, डॉ नरेश कुमार, डॉ मंजर हुसैन, डॉ अभिमन्यु कुमार राय, डॉ मनोरमा कुमारी, डॉ महेश प्रसाद यादव, डॉ सुधांशु कुमार झा, डॉ सुजीत कुमार द्विवेदी, डॉ आर के चौधरी, श्री मनोज चौधरी, श्री नवीन शंकर सिंह, श्री भगवान झा, श्री कपिल मंडल समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।


