पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने पर सरकारी बैंक पर कोर्ट में मुकदमा

जेटीन्यूज़

आशीष कुमार
पटना:

नन बैंकिंग की कारगुजारी तो आए दिन अखबार की सुर्खियां बनती रहती है लेकिन एक सरकारी बैंक ने रकम लेकर भी फ्लैट नहीं दिया।इसे आप क्या कह सकते हैं?
यह मामला राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है।

पटना के कंकड़बाग इलाके में डाँक्टर्स काँलोनी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने पैसे लेकर भी फ्लैट की चावी नहीं दी।इस घटना से पीड़ित पटना के बंसीरमन दास ने मुजफ्फरपुर में जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग का दरवाजा खटखटाया है।पीड़ित बंसीरमन दास ने कहा कि पटना के कंकड़बाग के डाक्टर्स कालोनी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हमने फ्लैट के लिए 36 लाख 54 हजार रुपए बैंक में जमा कराया।पैसे जमा करने के बाद भी बैंक ने फ्लैट की चावी नहीं दी।इसको लेकर बैंक के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button