उमा पांडे कॉलेज पूसा में होगा वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
उमा पांडे कॉलेज पूसा में होगा वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी )- मुंबई और राजनीति विज्ञान विभाग उमा पांडे कॉलेज पूसा के संयुक्त तत्वावधान में 25-26 अगस्त, 2025 को रोजगारोमुखी वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 शशि भूषण कुमार ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौतम कुमार को समन्वयक नियुक्त किया गया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( सेबी ) के रिसोर्स पर्सन श्री दीपक कुमार के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं सफल छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 गौतम कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्र भाग ले सकते हैं.

यह कार्यक्रम छात्रों के लिए काफी रोजगारोमुखी, ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी होगा. डॉ कुमार ने यह भी बताया कि डॉ0 शशि भूषण कुमार, प्रधानाचार्य के द्वितीय बार इस महाविद्यालय में योगदान के बाद यह पहला कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है. कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में डॉ0 राजेश कुमार यादव अपनी महथी की भूमिका निभाएंगे.



