कुलपति एवं कुलसचिव से मुलाकात कर नववर्ष की बधाई के साथ डायरी व पेन उपहार स्वरूप भेंट की: डॉ एस सी मिश्रा,समन्वयक सह प्रधानाचार्य

कुलपति एवं कुलसचिव से मुलाकात कर नववर्ष की बधाई के साथ डायरी व पेन उपहार स्वरूप भेंट की: डॉ एस सी मिश्रा,समन्वयक सह प्रधानाचार्य


जेटीन्यूज़
गया/पटना:
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के दो अंगीभूत इकाई क्रमशः एसएसकॉलेज, जहानाबाद और आरएमडब्ल्यू कॉलेज, नवादा में स्थापित नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र के समन्वयक सह प्रधानाचार्य डॉ एस सी मिश्रा मंगलवार को देर शाम कुलपति प्रो0 के सी सिन्हा और कुलसचिव डॉ घनश्याम राय से बिस्कोमॉन भवन,पटना स्थित प्रशासनिक भवन में मुलाकात कर नववर्ष की बधाई देते हुए डायरी और कलम उपहार स्वरूप भेंट किया।
इसके साथ ही कुलपति को नामांकन की अद्दतन जानकारी दी। विदित हो,आर एम डब्ल्यू कॉलेज, नवादा में एन ओ यू का स्टडी सेंटर भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर तीन दिसंबर,2021 को कुलसचिव के द्वारा निरीक्षण कर स्थापित किया गया था। उन्होंने कुलपति से अपने महाविद्यालय में आने के लिए आमंत्रित किया। कुलपति महोदय ने कहा कि पांच सौ से ज्यादा नामांकन लेने पर हम स्वयं सम्मान करने आएंगे। प्रधानाचार्य डॉ मिश्रा ने कुलपति महोदय के प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कि हम अपने दोंनो महाविद्यालयों में स्थापित अध्ययन केन्द्रों में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित कर रहें हैं। अब जनजागरण अभियान चलाकर वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी देंगे ताकि बच्चे ज्यादा से ज्यादा नामांकन ले,तभी हुनरमंद भारत की कल्पना साकार होगा। इसके साथ ही उक्त अवसर पर कुलपति सहित अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित करेंगे।

Related Articles

Back to top button