संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बी.एड. सत्र 2025-27 के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बी.एड. सत्र 2025-27 के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

 


जे टी न्यूज़, बिरसिंहपुर (समस्तीपुर) : संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिरसिंहपुर में बी.एड. सत्र (2025-27) के नवप्रवेशी प्रशिक्षुओं के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ आज उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ हुई। प्रशिक्षुओं का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीमती सुगंधा कुमारी एवं श्रीमती नीतू कुमारी ने किया।


सुबह 10:30 से 11:10 बजे तक प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन एंटी-रैगिंग फॉर्म भरने की प्रक्रिया संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन पूर्ववर्ती बी.एड. प्रशिक्षु रजनीशा कुमारी एवं अजय कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। गणेश वंदना के बाद 11:25 बजे दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय सचिव श्री अविनाश कुमार, प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी, विभागाध्यक्ष श्री एन.के. ठाकुर एवं सहायक प्राध्यापक श्री मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।

प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत डॉ. रोली द्विवेदी ने स्वागत भाषण में नए प्रशिक्षुओं का हार्दिक अभिनंदन किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा अनुशासनात्मक परंपराओं से परिचित कराया। सचिव श्री अविनाश कुमार ने अपने विशेष संबोधन में नव-प्रवेशियों को उत्कृष्ट शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री रोहित कुमार ने किया। समिति संयोजकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की योजनाएं और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद 2023-25 सत्र के बी.एड. टॉपर्स — प्रवीण कुमार, अमरजीत कुमार और आनिश कुमार — को सचिव श्री अविनाश कुमार, प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी एवं सहायक प्राध्यापक श्री मनोज कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।


दोपहर 2:30 बजे से “कॉलेज के संदर्भ में प्रशिक्षु का अनुभव” विषय पर प्रशिक्षुओं ने अपने विचार साझा किए। इस क्रम में अजय कुमार, अमित कुमार, नेहा कुमारी, कौशल कुमार, राजनंदिनी, आशीष रंजन, चंदन कुमार और अर्चना कुमारी ने अपने अनुभव और अपेक्षाएं व्यक्त कीं।
कार्यक्रम का समापन 2:45 बजे राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। श्री मनोज कुमार (सहायक प्राध्यापक) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।


यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम नवप्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक संरचना, अनुशासन व्यवस्था और सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित कराने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और उत्साह को भी बढ़ाने में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button