*पिता पुत्र को अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, हुई दोनों की मौत। रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले में अपराधियों ने मोरबा उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या:-9 निवासी पप्पू ठाकुर उम्र 55 वर्ष एवं उनके पुत्र गणेश ठाकुर उम्र 30 वर्ष को घर में घुसकर दिनदहाड़े अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। वहीँ पप्पू ठाकुर को माथे में गोली मारी […]
|
रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में अपराधियों ने मोरबा उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या:-9 निवासी पप्पू ठाकुर उम्र 55 वर्ष एवं उनके पुत्र गणेश ठाकुर उम्र 30 वर्ष को घर में घुसकर दिनदहाड़े अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया।
वहीँ पप्पू ठाकुर को माथे में गोली मारी उनकी मौत मौके पर ही हो गई। जब कि गणेश ठाकुर को छाती में गोली मारी उनकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई। इस तरह की घटना समस्तीपुर के लिये आम हो गई है। यह रोज की बात है आमजन डरे- सहमे हैं और पुलिस प्रशासन मौन बनी बैठी है।