जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव के पिताजी के ब्रहभोज में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव के पिताजी , संयुक्त बिहार झारखंड समय के रिटायर्ड डीएसपी, हसनपुर के प्रथम विधायक स्वर्गीय महावीर रावत जी के ज्येष्ठ पुत्र , चंद्रेश्वर प्रसाद यादव जी के निधन उपरांत उनके पैतृक आवास हनुमान नगर रोसड़ा में आयोजित ब्रहभोज मेंशामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

श्रद्धांजलि भोज में पूर्व से उपस्थित हसनपुर के युवा समाजसेवी छोटे भाई रूपेश कुमार जी ने अपने साथियों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया सबों के प्रति बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ में रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राजन कुमार समाजसेवी सह वर्तमान जिला पार्षद के पति सिकंदरआलम आदि लोग मेरे साथ उपस्थित रहे।



