धरोहर से प्रेरणा, शिक्षा से प्रगति : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में तिरंगे संग गूंजा संदेश”
धरोहर से प्रेरणा, शिक्षा से प्रगति : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में तिरंगे संग गूंजा संदेश”

जे टी न्यूज, मधेपुरा:
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का प्रांगण देशभक्ति और गौरव से सराबोर रहा। मुख्य समारोह में प्रिंसिपल प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी और छात्रों, शिक्षकों व गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा –
“यह महाविद्यालय हमारे पुरखों की धरोहर है। हमें इसे संजोना और संवारना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”
*महाविद्यालय का गौरव और दिशा*
प्राचार्य ने इस अवसर पर महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया और कहा कि वर्तमान में यह संस्थान शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद सभी क्षेत्रों में प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से कक्षा संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और परिचर्चाओं, सेमिनारों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
*श्रद्धांजलि और स्वागत*
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा ठाकुर प्रसाद एवं कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
मुख्य द्वार पर डॉ. सुधांशु शेखर ने प्राचार्य का स्वागत किया। इसके बाद एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत कर समारोह की गरिमा को और ऊँचा कर दिया।
*उपस्थित रहे सैकड़ों लोग*
समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी, अभिभावक और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के स्वर में अपनी एकजुटता और देशप्रेम व्यक्त किया।


