कुलसचिव डाॅ घनश्याम राय द्वारा गुरुवार को प्रथम और द्वितीय पाली में तीन अंगीभूत और चार सम्बद्ध महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण
जेटी न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के स्नातक सत्र 2024-2028 के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 21 अगस्त से प्रारंभ हो गई। पहली बार ओएमआरशीट का प्रयोग किया जा रहा है। माननीय कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार सर ने सभी प्राचार्यों, केंद्राधीक्षकों, पदाधिकारियों एवं वीक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से निरंतर प्रशिक्षण दिया।

परीक्षार्थियों को ओएमआरशीट भरने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने प्रथम और द्वितीय पाली में सात परीक्षा केंद्रों क्रमशः 01 एस बी एन काॅलेज, पातम, मुंगेर 02 एच एस काॅलेज, हवेली खड़गपुर 03 के के एम काॅलेज, जमुई 04 श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय, जमुई,05 धनराज सिंह काॅलेज, सिकन्दरा , जमुई 06 श्री कृष्ण काॅलेज, लौहंडा , जमुई एवं 07 रामाधीन महाविद्यालय, शेखपुरा का निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर शीट सही ढंग से भरी गई।


