जेएनकेटी के जुनियर चिकित्सकों ने इंटर्नसीप की राशि बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन
नहीं बढ़ी राशि तो मंगलवार से करेंगे ओपीडी का बहिष्कार
जेएनकेटी के जुनियर चिकित्सकों ने इंटर्नसीप की राशि बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन / नहीं बढ़ी राशि तो मंगलवार से करेंगे ओपीडी का बहिष्कार 
जे टी न्यूज, सिंहेश्वर/मधेपुरा :
जेएनकेटी मेडिकल कालेज में पढाई कर रहे जुनियर चिकित्सकों ने अपनी इंटर्नसीप की राशि बढ़ाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से
विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक घंटा जेएनकेटी के सभी इंटर्न चिकित्सक ने बैनर के साथ जेएनकेटी में प्रभात फेरी निकाली और विभाग से जुनियर चिकित्सकों के भी इंटर्नसीप की राशि बढ़ाने की मांग की। इस बाबत आनंद प्रकाश ने बताया की बिहार में जुनियर चिकित्सकों का जिस तरह का वर्क लोड है। उस हिसाब से पैसा नही मिलता है। इस तरह हमलोगों की अनदेखी की गई तो मंगलवार से हमलोग ओपीडी बंद कर देंगे। जमान मुशर्रफ ने बताया की बिहार में सभी विभागों की राशि में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन 8 घंटा की जगह 16- 16 घंटा का वर्क लोड होने के बाद भी लगभग 600 रूपया रोज के हिसाब से मिलता है। जबकि बगल के राज्यों में 40 हजार रुपया महीना मिलता है। तीन साल से जो राशि रिभाईज होती थी। वह भी नही हुआ है।
वही सृजन सुमन ने बताया की हमलोग सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं। सरकार से इंटर्न के स्टाइपेन बढ़ाने की मांग लगातार प्रत्र के माध्यम से कर रहे हैं। अगर सरकार ने इंटर्न स्टाइपेंड नही बढाया तो अगले हफ्ते हम लोग ओपीडी हड़ताल कर देंगे। मौके पर डा. जीतू कुमार, डा. कुंदन कुमार, डा. विशाल भारती, डा. विशाल साहू, डा. दीपक गुप्ता, डा. नसीम अतरे, डा. पुष्पक कुमार, डा. अब्दुल कादिर, डा. अरविंद कुमार, डा. राहुल कुमार, डा. रोशन मेहता, डा. अमल श्री सहित कई इंटर्न चिकित्सक मौजूद थे।


