पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता का राजद कार्यकर्ता ने किया स्वागत

पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता का राजद कार्यकर्ता ने किया स्वागत जे टी न्यूज, समस्तीपुर: उजियारपुर विधायक सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के दलसिंहसराय जाने के क्रम में मुसरीघरारी स्थित एक निजी आवास पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया l इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सूबे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर है l नीतीश सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है l आम-आवाम आशा भी निगाहों से तेजस्वी यादव को लेकर उत्साहित है तथा तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है l नीतीश सरकार हर मोर्चे पर पूर्णतः विफल है l बिहार में बेहद तेजी से बढ़ रहे अपराध की घटनाएं बेहद चिंताजनक है l बिहार में भय, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l नीतीश सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है l बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है l मौके पर उजियारपुर संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, वरीय राजद नेता लालबाबू महतो, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव मोo परवेज आलम, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, राजद नेता विजेंद्र राम, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार रंभू, मोo राजा, अरुण सिंह, अजय राय, डाo रामपुकार सिंह, मनोज कुमार राय, संदीप सरकार आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button