जिलाधिकारी के सकारात्मक पहल की बाट जोहता सिमरिया सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य।

जिलाधिकारी के सकारात्मक पहल की बाट जोहता सिमरिया सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य

जेटी न्यूज ब्यूरो अभिमन्यु सिंह

बेगूसराय:- बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बहुप्रतिक्षित एवं जन भावनाओं से जुड़े बेगूसराय के ह्रदय स्थली बीहट चांदनी चौक पर अंडरपास के निर्माण के स्वीकृति की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा उक्त स्थल पर अंडरपास के निर्माण हेतु विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है.

जिसके तहत जल्द से जल्द डीपीआरओ बनाकर इसके टेंडर की प्रक्रिया भी आरंभ की जाएगी जिससे अंडरपास के निर्माण को प्रतिक्षित बीहट समेत बेगूसराय के अन्य लोगों के इंतजार का समय खत्म हो।

बेगूसराय आगमन के पश्चात बीहट चांदनी चौक अपनी व्यस्तता के कारण काफी चर्चित है किंतु इस व्यस्तता की वजह से राहगीरों को हो रहे परेशानी को देखते हुए बीहट समेत बेगूसराय के अन्य बुद्धिजीवियों एवं आम लोगों के मांग को केंद्र की सरकार ने धरातल पर उतारने का काम प्रारंभ किया है जो निश्चित तौर पर सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर आने वाले वर्षों में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगी।

फर्टिलाइजर रिफाइनरी जैसे सरकार के बड़े उपक्रमों से आम जनमानस को जोड़ने वाली सड़क पर इस प्रकार के अंडरपास के निर्माण से सुरक्षित एवं शुभम यात्रा का लोग आनंद ले सकेंगे।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय के लोगों से जानकारी साझा करते हुए कहा कि एन एच 31 पर फोरलेन निर्माण के कार्य के साथ-साथ कपस्या चौक से खातोपुर चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण हेतु भी डीपीआरओ बनकर तैयार है एवं जल्द ही इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इस फ्लाईओवर से बेगूसराय के मुख्य बाजार में जाम की समस्या से लोगों को ना केवल निजात मिलेगा बल्कि सुगम एवं सुरक्षित यातायात से लोगों के जान-माल की भी रक्षा होगी।फ्लाईओवर के निर्माण से मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश ना होने से दुर्घटनाओं में भी व्यापक कमी आएगी।इन जानकारियों की प्राप्ति के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बेगूसराय के चतुर्दिक के विकास में जिस प्रकार से हमारे सांसद समर्पित है।

वह निश्चित तौर पर आने वाले वर्षों में बेगूसराय के लिए ख्यातिपूर्ण कार्यकाल होगा।ऐसी ऐसी योजनाएं जो बरसों से लोगों के मनों में पड़ी हुई थी उनका क्रियान्वयन बेगूसराय के आम जनमानस को हर्षित करेगा।साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी के कार्यालय ने बताया कि बेगुसराय में गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल के निर्माण में हो रही देरी पर भी केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय जिलाधिकारी से वार्ता का प्रयास किया है।

उन्होंने बताया कि कैमूर,खगड़िया जैसे जिलों में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई को नदियों के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखकर बरसात से पूर्व निर्माणाधीन सभी पुलपुलियों के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है जबकि बेगूसराय जिला अधिकारी द्वारा लॉक डाउन का हवाला देकर एनएचएआई को कार्य करने की अनुमति नहीं प्रदान की जा रही है जबकि यह विदित है कि पिछले वर्ष गंगा के बढ़ते जलस्तर ने निर्माण किए हुए एक पिलर को अपने प्रवाह के साथ उसके स्थान से हटा दिया था,केंद्रीय मंत्री द्वारा पूर्व में हुए इस क्षति को देखते हुए आगामी बरसात से पूर्व एनएचएआई को कार्य करने की अनुमति देने की बात कही है ।

जिससे निर्माण कार्य की समयावधि एवं उसके लागत को नुकसान ना पहुंचे।साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के सहायक अवनीश कुमार सोनू की देखरेख में एनएचएआई से जुड़े सभी मामलों का जिला प्रशासन एवं केंद्रीय मंत्री तक कोआर्डिनेशन हो रहा है।

Related Articles

Back to top button