जन वितरण प्रणाली के विक्रेता करते हैं बदतमीजी


जेटी न्यूज/ शकील अहमद

*बदायूं ,उत्तर प्रदेश:* बदायूं जिले के उसामा प्रखंड के कौनका नगला ग्राम के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता कार्ड धारकों से कर रहे हैं बदतमीजी और बदसलूकी का एक मामला प्रकाश में आया है. जन वितरण प्रणाली के विक्रेता रामावतार एवं राम प्रकाश की दुकान एक ही जगह है जहां कौनका नगला ग्राम के कार्ड धारकों ने राशन लेने गया तो डीलर के यहां रामवीर सिंह का पुत्र रणवीर सिंह ग्राम टिकाई पुख्ता के मूल निवासी हैं जो अपना राशन लेने दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने 25 किलो के बजाय 15 किलो राशन कार्ड धारकों को मौजूदा युद्ध 5 के जगह पर दिया l

जिस पर विरोध करने पर डीलर की ओर से गाली गलौज और बदतमीजी की गई कोटा दुकानदारों द्वारा गाली गलौज और मारने की धमकी देने के बाद ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

बदायूं के ब्लॉक उसावा में ग्राम कौनका नगला में चल रही है कोटेदारों की मनमानी आए दिन कोटेदार कार्ड धारकों से कर रहे हैं बदतमीजी और बदसलूकी एक ऐसा मामला सामने आया है कि कोटेदार रामअवतार वा रामप्रकाश सम्मिलित राशन खाद्यान्न वितरण की दुकान सम्मिलित खाते में है जोकि ग्राम कौनका नगला में इनकी दुकान है तथा वहीं पर एक खाताधारक अपना राशन लेने गया l

तो खाता धारक का नाम रामवीर सिंह पुत्र श्री रणवीर सिंह ग्राम टीकाई पुख्ता के मूल निवासी है जो अपना राशन लेने उनकी दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने 25 किलो की बजाय 15 किलो राशन दिया खाताधारक के मौजूदा unit-5 हैं जब उन्होंने कहा कि मुझे 25 किलो मिलता है तो आपने 15 किलो क्यों दिया तो उन्होंने उनको गालियां दी l

और बदतमीजी से बात की प्रार्थी जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाकर वहां से निकला और वह कोटेदार उनके लिए जान से मारने की धमकी भी दी थी तथा उन्होंने पुलिस कंप्लेंट भी की थी पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है प्रार्थी को रोज जान से मारने की धमकी दी जा रही है मौके पर जाकर रिपोर्टर सकील अहमद ने इस घटना की जांच पड़ताल भी की ऐसी स्थिति में प्रार्थी क्या करेगा और कोटेदार कहता है कि मंत्री व विधायक मेरा है पुलिस मेरी जेब में रहती है ऐसी स्थिति में प्रशासन व शासन क्या करेगा क्या ऐसे ही कोटेदारों की मनमानी चलती रहेगी

Related Articles

Back to top button