काठीकुंड के धावाडंगाल में गा्मिणो का समस्या देख खुला गया,गा्हक सेवा केन्द्र

जेटी न्यूज

काठीकुंड::- काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र के धावाडंगाल पंचायत के मुखिया शान्ति टुडु द्वारा ग्रामीण ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन धावाडंगाल गांव में किया गया । विदित हो की ये ग्रामीण ग्राहक सेवा केंद्र इनताज अली के द्वारा खोला गया है । चुकी धावाडंगाल गांव की दुरी काठीकुंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर है । अगर किसी को ग्रामीण बैंक में काम कराना है तो उनको पच्चीस किलोमीटर दुरी तय कर के काठीकुंड मुख्यालय आना पड़ता था । अब चुकी धावाडंगाल में ही ग्रामीण बैंक खुल गया है इससे इस इलाके में लोगो में काफी ख़ुशी की माहौल है । काठीकुंड मुख्यालय की दुरी होने के कारण लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी । ख़ास कर जिन लोगो को खाता खोलवाना रहता था उनलोगो को कई कई दिनों तक बैंक का चक्कर लागाना पड़ता था । चुकी अब गांव में ही बैंक खुल चुका है इसलिए लोगो को अब काठीकुंड ग्रामीण बैँक का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है । मुखिया शान्ति टुडु ने कहा इस बैंक के खुल जाने से अब लोगो को काफी सहूलत होगी । गरीब लोगो को अब काठीकुंड जाने की जरुरत नहीं है । अब लोग इस धावाडंगाल के ग्रामीण सेवा केंद्र धावाडंगल में ही खाता खुलवा सकते है और दूसरे ग्रामीण बैंक से सम्बंधित काम यहीं पर करवा सकते है । अब लोगो को परेशान होने की जरुरत नहीं है ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button