आशा सेवा संस्थान एवं जिला कार्यान्वयन इकाई समस्तीपुर द्वारा कल लगेगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर

आशा सेवा संस्थान एवं जिला कार्यान्वयन इकाई समस्तीपुर द्वारा कल लगेगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर


जे टी न्यूज़
समस्तीपुर: आयुष्मान भारत जन अरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कल बुधवार को नारायणपुर डढ़िया वार्ड नंबर एक में शिव मंदिर पर सुबह 10 बजे से आशा सेवा संस्थान एवं जिला कार्यान्वयन इकाई समस्तीपुर निःशुल्क शिविर लगाया जायेगा।जिसमें यूटीआई के ऑपरेटर द्वारा चिन्हित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।कंचन माला,जिला कार्यक्रम समन्वयक,समस्तीपुर ने जानकारी देते हुए बताया की यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है आयुष्मान भारत जन अरोग्य योजना के तहत एक परिवार के लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। अभी तक यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इस योजना के तहत इलाज पर अस्पतालों का जो भी खर्च आता है, उसे सरकार वहन करती है।लाभार्थियों को चाहिए कि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button