*रहुआ पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव हुआ बरामद,पसरा मातम। रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर।*

 

रमेश शंकर झा,अशोक कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाने वाले युवक अभीप्राण भारती का शव रोसड़ा के श्री घाट से हुआ बरामद। जोकी पुरानी भीरहा निवासी पूर्व मुखिया सह राजद नेता लालटून पासवान के द्वितीय पुत्र था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभीप्राण भारती उर्फ पिंटू ने परिवारिक कलह के कारण नदी में छलांग लगा दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही परिजन सहित रोसड़ा एसडीओ, रोसड़ा थाना, रोसड़ा अंचलाधिकारी, बिभूतिपुर थाना, विभूतिपुर अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी अथक प्रयास जारी था लेकिन कोई आहट तक नहीं मिली थी। जिसमें विभूतिपुर थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र, भोगेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह भी एनडीआरएफ की टीम के साथ नदी में कुछ दूरी तक खोजबीन किए थे। वहीं प्रयास विफल रहा था लेकिन घटना के 2 दिन बाद छलांग लगाने वाले 23 वर्षीय युवक अभीप्राण भारती का शव रोसड़ा के श्री घाट से बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों का काफी जमावड़ा लग गया तथा लोगों ने रोसड़ा थाना को इसकी सूचना दिया। सूचना मिलते ही रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने अपने दल बल के साथ रोसड़ा श्री घाट पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वहीं मृतक के परिवार को रो-रो कर बुरा हाल है, घर मे मातम व सन्नाटा पसरा हुआ है समाज के लोग दे रहे है ढांढसा।

Related Articles

Back to top button