आरोपियों के बीच पुलिस का खौफ नहीं, मामला बिशनपुर के आपसी जमीनी विवाद का…।

जेटी न्यूज- बिट्टू कुमार।

कहलगांव

बीते कुछ दिन पहले शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत बिशनपुर मैं आपसी जमीनी विवाद में जमकर लाठी और तलवार और फरसा चला था जिसमें बुरी तरह से तीन लोग जख्मी हो गए थे।

धनंजय गोस्वामी का सर फट गया और उसके एक हाथ पर तरवाल से भी बार किया गया और कमलेश्वरी गोस्वामी का बुरी तरह से सिर फट गया और रामप्रवेश गोस्वामी तो बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

उनकी दो उंगली को भी काट दिया गया और उनके गाल पर तरवाल से भी बार किया गया जो कि बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे अनुमंडल अस्पताल से रेफर करके भागलपुर मायागंज रिफर कर दिया गया उसके बाद 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार पुलिस नहीं कर सकी है।

धनंजय गोस्वामी ने बताया कि सुबोध गोस्वामी केवल गोस्वामी प्रभात गोस्वामी और गोपाल गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और हमारे घर पर ईटा पत्थर भी रात में फेंका जाता है और धमकी दिया जाता है कि सब डरे हुए हैं।

अब देखना है पुलिस इस मामले में क्या कारवाई करती है।

Related Articles

Back to top button