वोटर अधिकार यात्रा बेतिया में काफी गहमागहमी के बीच शुरु

*वोटर अधिकार यात्रा बेतिया में काफी गहमागहमी के बीच शुरु*

बेतिया।वोटर अधिकार यात्रा बेतिया में शामिल सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य का. अशोक ढवले, बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव तथा पश्चिम चम्पारण के जिला सचिव चाँदसी प्रसाद यादव सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ता आज 29 अगस्त बेतिया के सड़कों पर यात्रा करते हुए गोपालगंज जाने के क्रम नौतन विधान सभा क्षेत्र से यात्रा गुजरते हुए गोपालगंज की ओर बढ़ गया।

उसके बाद चम्पारण विवाह भवन नौतन में माकपा द्वारा नौतन विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन प्रारंभ हुआ।कार्यकर्ताओं उपस्थिति के हिसाब से विवाह भवन छोटा पड़ गया।खचाखच भरे विवाह भवन के बाहर भी भारी संख्या में कार्यकर्ता खड़े रहे।

कार्यकर्ता सम्मेलन को सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक ढवले, बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव,जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव,प्रभुनाथ गुप्ता, शंकर कुमार राव , रामा यादव,मोहमद हनीफ,सुनील यादव, म. वहीद,शंकर दयाल गुप्ता,मनोज कुशवाहा,मोतीलाल यादव, शिवशंकर पाण्डेय,अवधविहारी प्रसाद,सोना देवी, सहोदरी देवी गायत्री देवी आदि ने संबोधित किया।पार्टी नेताओं ने नौतन विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की।सम्मेलन की अध्यक्षता नौतन लोकल कमिटी के सचिव प्रकाश कुमार वर्मा ने की।

Related Articles

Back to top button