*मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी में कुछ घंटों में हो सकती आंधी-बारिश, वज्रपात की भी आशंका*

समस्तीपुर (बिहार ) ::-बिहार के कुछ जिलों में मौसम की मार से पिछले 15 दिनों से किसानों में तबाही मचा हुआ है जहां किसान को लाखों लाख रुपए खर्च किए जाने के बाद एक पैसे का अनाज उपलब्ध होने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है ,

एक तरफ कोरोना वायरस की मार से पूरा बिहार तबाह है वहीं प्रकृति आपदा के कारण लोगों की नींद हराम हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार आने वाले कुछ घंटों में मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

इसके साथ वज्रपात की आशंका भी व्यक्त की गई है।  सहरसा और खगडि़या में भी मेघ, गर्जन, तेज हवा, वज्रपात की आशंका व्यक्त की गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।  इसी तरह का पूर्वानुमान पूर्णिया के लिए भी कहा गया है।

Related Articles

Back to top button