शराबबंदी के बावजूद शराब खरीदने के आरोप में दारोगा गिरफ्तार,

शराब के साथ दारोगा एवं चौकीदार का वीडियो वायरल

दारोगा एवं चौकीदार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी: डीआईजी सुजीत कुमार

दोनों के खिलाफ नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी

न्यायिक हिरासत में दोनों को भेजा गया जेल

भागलपुर/बांका प्रतिनिधि:

जिले के नगर थाना के दारोगा और चौकीदार को शराब खरीदने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम दारोगा रामप्रीत पासवान के कहने पर चौकीदार योगेंद्र पासवान किसी व्यक्ति से शराब खरीदकर लाया था। इसका वीडियो वायरल हुआ था। जांच में मामला सही पाये जाने पर दारोगा और चौकीदार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन दोनों फरार हो गए थे।

गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर दारोगा और चौकीदार को पकड़ लिया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया। दारोगा और चौकीदार के खिलाफ नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी। इसके अलावा दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button