एम के मिशन स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कुमारी सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 90% अंक लाकर बनी विद्यालय टॉपर, परिजनों व विद्यालय परिवार में हर्ष बीबीसी

एम के मिशन स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कुमारी सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 90% अंक लाकर बनी विद्यालय टॉपर, परिजनों व विद्यालय परिवार में हर्ष
जेटी न्यू

 

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया की छात्रा प्रज्ञा कुमारी सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 90% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है। प्रज्ञा कुमारी के विद्यालय टॉपर बनने पर जहां एम के मिशन विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों में खुशी का माहौल है, वही अहिरौलिया गांव निवासी प्रेम कुमार मिश्रा अपनी पोती व राजीव कुमार मिश्रा अपनी सुपुत्री प्रज्ञा की सफलता पर काफी हर्षित हैं। वहीं परिजन सहित गांव के अन्य लोग भी काफी हर्षित हैं। ज्ञात हो कि प्रज्ञा कुमारी पूर्व में नवोदय विद्यालय कि कठिन प्रवेश परीक्षा में भी उत्तीर्ण हुई थी। लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे नवोदय विद्यालय में नहीं भेजा। तो वह एम के मिशन आवासीय विद्यालय में ही अपनी पढ़ाई पूरी की और दसवीं की परीक्षा में 90% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है। प्रज्ञा के विद्यालय टॉपर बनने पर विद्यालय के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा, प्रधानाध्यापक उमाशंकर प्रसाद, उप प्रधानाध्यापक संजू कुशवाहा, विद्यालय के इंचार्ज प्रकाश चंद्र,उप इंचार्ज शैलेंद्र कुमार सिंह,वरीय शिक्षक ओम प्रकाश साह, अवध किशोर शर्मा, सुदीप कुमार सिंह ,अवनीश चौबे,कृष्ण चंद्र विश्वकेतु सिंह, विशाल क्षेत्री, श्रीमती प्रतीक्षा क्षेत्री, श्रीमती चंदा गुप्ता, श्रीमती दीपक वर्मा, मनीषा कुमारी, श्रीमती रीना गुप्ता, संजू कुमारी, जूली कश्यप तथा व्यवस्थापक हिमांशु कुमार हिमकर सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं बच्चे काफी हर्षित हैं।

Related Articles

Back to top button