प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में चेतना सत्र में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया  

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में चेतना सत्र में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

 

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 16 सितंबर 2025 के अवसर पर मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में चेतना सत्र में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में चेतना सत्र में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि भारत में मृदा संचारित कृमि एक गंभीर चिंता का विषय है। इसलिए भारत सरकार के द्वारा 2015 से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है, ताकि सभी नामांकित और गैर नामांकित बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके एवं उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। विद्यालय में मध्याह्न भोजन के उपरांत 331 छात्र छात्राओं को अलबेंडालजोल 400 एम जी की गोली चबाकर पानी के साथ खिलाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समस्तीपुर के माध्यम से प्रखंड संसाधन केंद्र और कलस्टर रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी द्वारा प्राप्त अलमेंडाजोल गोली को कलस्टर अंतर्गत विद्यालयों को वितरित किया गया।आज 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह गोली खिलाया गया। गोली खाने से छूटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को मॉप अप दिवस पर यह गोली खिलाई जाएगी।सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति के नेतृत्व में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, बीएमसी यूनिसेफ, एफएम डब्लू. एच.ओ., प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक,स्वास्थ्य प्रशिक्षक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड मूं.एवं अनुश्रवण सहायक,सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने 01 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को कृमि मुक्त करने हेतु राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर अपनी सक्रिय सहभागिता दी।

Related Articles

Back to top button