साइकिल रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

  • D रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

 

साइकिल रैली से गूंजा संदेश – पहले मतदान, फिर जलपान

स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को साइकिल रैली निकाली गई। जिला समाहरणालय परिसर से रैली की शुरुआत उप विकास आयुक्त शैलजा पांडेय, एनडीसी सह डीपीआरओ रजनीश कुमार राय, डीपीओ एसएसए जियालुद्दीन एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी अहम है। मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।रैली शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पटेल गोलम्बर के रास्ते नक्कु स्थान, तीनमुहानी चौक तक गई और वापस लौटकर पटेल मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरहुत एकेडमी, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, आर.एस.बी. इंटर विद्यालय काशीपुर, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च विद्यालय, मिल्लत एकेडमी, उच्च विद्यालय धर्मपुर, धुरलख, हरपुर एलौथ, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, मॉडल इंटर स्कूल बहादुरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर सहित कई विद्यालयों के प्रतिनिधिमंडल रैली में शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन और पोस्टर लेकर सैकड़ों विद्यार्थियों ने “लोकतंत्र को मजबूत बनाइए, मतदान अवश्य कीजिए” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button