अडाणी को जमीन देने के खिलाफ नरेंद्र मोदी और नितीश कुमार का पुतला दहन
अडाणी को जमीन देने के खिलाफ नरेंद्र मोदी और नितीश कुमार का पुतला दहन
जे टी न्यूज, भागलपुर: भागलपुर के पीरपैती में अडानी को जमीन दिये जाने के विरोध में सीपीएम पटना ने मोदी और नितीश कुमार का पुतला देकर जमाल रोड कार्यालय से जुलुस निकाला जो पटना जंक्शन गोलंबर पर पुतला दहन किया !
वक्ताओं ने कहा की भागलपुर के पिरपैती में बिजली उत्पादन हेतु कारखाना के लिए एक हजार पच्चास एकड़ जमीन, 1रू0 प्रति साल के हिसाब से 33 साल के लिए दिये जाने के समझौते का भी तीव्र विरोध करती है। वस्तु स्थिति यह है कि भागलपुर का पिरपैती आम उत्पादन के मामले में बिहार में प्रमुख स्थान रखता है। इस जमीन पर लगभग 10 लाख से ऊपर आम के पेड़ लगे है, जिन्हें काट कर ही जमीन का उपयोग हो सकता है। यह घोर निन्दनीय है कि बिहार सरकार ने इस जमीन को बंजर भूमि दिखा कर अडानी को सौंपने की साजिश की हैं

यह पूरा प्रकरण प्रधानमंत्री मोदी के मित्र को खुश करने एवं मोदी की चाटुकारिता का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चरम गिरावट ही है। इस चाटुकारिता के परिणाम स्वरूप बिहार को दोहरा, तीहरा, नुकसान झेलना होगा। जो सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, वह यह कि उस क्षेत्र की जनता की रोजी-रोटी तो छिन ही जायेगी दूसरी और उसे जमीन का उचित मुआबजा भी नहीं मिलेगा। इन तमाम सुविधाओं के बावजूद बिहार सरकार इस कम्पनी से 6.30 रू0 बिजली खरीदेगी और फायदा कंपनी को होगा !
बिहार में अधिक से अधिक कारखाने लगे, इसका हिमायती है, पर हम इस बात का कतई समर्थन नही कर सकते कि पूंजीपतियों को राज्य की जनता की सम्पत्ति को कौड़ियों के मूल्य बेचे जांय एवं इसे लागू कराने के लिए उनके उपर दमन हो। यह न सिर्फ अजनतांत्रिक है बल्कि जन विरोधी भी है।

बेघरों को जमीन देने के बजाय मोदी नितीश जी अपने मित्र को मुफ्त में जमीन बाँट रही है!
पार्टी, बिहार सरकार से मांग करती है कि उक्त जमीन का अधिग्रहण अविलम्ब बंद हो, आम जनता को डराना-धमकाना बंद हो एवं आम जनता को देशद्रोह के मुकदमों में फंसाने की धमकी देने वाले पुलिस अधिकारी को बर्खास्त किया जाय।
कार्यक्रम में केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी, अनुपम कुमार, शिव कु विधार्थी, त्रिलोकी पांडेय, सुजीत कुमार, सोने लाल, कुलभूषण, रामनारायण, दीपक, उमेश राम सहित अन्य मौजूद थे!



