तीन दिवसीय जिला स्तरीय संकीर्तन सम्मेलन सह प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

तीन दिवसीय जिला स्तरीय संकीर्तन सम्मेलन सह प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप ॐ सनातन संकीर्तन मंडली मिथिलापुरी के तत्वावधान में गुरुवार की देर शाम से चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय संकीर्तन सम्मेलन सह प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। संकीर्तन प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया।इस ठंड के मौसम में भी श्रोताओं ने संकीर्तन प्रतियोगिता में शामिल होकर भजनों का भरपूर आनंद उठाया।आयोजकों के द्वारा अतिथियों को पाग दोपट्टा चादर फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया गया। सचिव शिबू महाजन ने बताया कि संस्था की स्थापना 1998 में कई थी । यह धार्मिक अनुष्ठान जिला स्तरीय संकीर्तन सम्मेलन सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता में मण्डलियों के द्वारा प्रस्तुति की गई स्वर तय राग लय भाव गीत संगीत को देखा जाता है।

इस बार निर्णायक मंडल के द्वारा सभी मंडलियों को सुनने के बाद बैदही संकीर्तन मंडली,बिटहर कलना को प्रथम,जय मां दुर्गा संकीर्तन,बरियारपट्टी सिरहा नेपाल को द्वितीय व तृतीय विजेता का पुरस्कार सुजीत झा संकीर्तन मंडली राजनगर को दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में संत कैलाशी बाबा, अखिलेश्वर सिंह, पंडित राजू तिवारी, दीनानाथ पांडेय, अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह, ईश्वर दयाल जी,इन्दर साह,राजू बाजपेई समेत अन्य का अहम योगदान रहा। वाद्ययंत्रों पर नागेन्द्र, अमोद,प्रमोद, दिनेश निर्वाणी एवं सुजीत व मुख्य वादक सत्यनारायण मिश्र ने आयोजन में चार चांद लगा दिया।

Related Articles

Back to top button