एस नारायण पैलेस में विदाई समारोह संपन्न
एस नारायण पैलेस में विदाई समारोह संपन्न

प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ को जमकर किया स्वागत

जे टी न्यूज,
करगहर(रोहतास)जिला रोहतास करगहर निमड़िहारा रोड में स्थित एस नारायण पैलेस में शनिवार के दिन करगहर सीडीपीओ रूबी देवी का विदाई समारोह मनाया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सहायिका सेविका उपस्थिति रही। सभी ने तेज तर्रार कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार सीडीपीओ को फूल माला अंग वस्त्र व गुलदस्ता से जमकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में भोजपुरी गायिका प्रीति तराना भी उपस्थित रही। जिसकी विदाई गीत सुनते ही लोग भाव विभोर हो गए। वहीं प्रफुल्लित मन शांत वातावरण व सुसज्जित एस नारायण पैलेस में सीडीपीओ रूबी ने भाव विभोर स्वर में बताई कि मैं जब यहां आई थी तो अपना परिवार या यूं कहें सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को कही से छोड़कर ही आई थी। यहां आने के बाद अपना परिवार आंगनबाड़ी से मुलाकात हुआ। और मैं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहान किया। आज यहां से जाने के बाद मैं (बक्सर)ब्रह्मपुत्र में सीडीपीओ के पद पर कार्यभार संभालूंगी। वहां भी आंगनबाड़ी परिवार जैसा मेरा परिवार मिल जाएगा। ऐसे जो लोग भी नौकरी करते हैं इन्हें सरकार के दिशा निर्देश को पालन करना ही पड़ता है। फिर भी जितना प्यार यहां के लोगों ने दिया मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। मनुष्य रूपी जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं जो व्यक्ति को सहन करना ही पड़ता है। वही पैलेस में उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सहायिका सेविकाओं ने बताई कि उनके कार्य शैली से हम सभी बहुत खुश हैं। इन्होंने कभी भी अपने परिवार को कोई तकलीफ नहीं दिया। अब इनके जैसा करगहर प्रखंड को सीडीपीओ मिलना नामुमकिन है। मौके पर करगहर प्रखंड सेविका संघ अध्यक्ष आरती कुमारी के साथ विद्यावती देवी सुनैना देवी कुमारी लक्ष्मी सिंह इरफाना नासरीन शांति देवी प्रतिमा कुमारी गीता कुमारी देवांती देवी मुरारी सिंह अरविंद सिंह मनोज सिंह मुलायम यादव अशोक कुमार उपस्थित रहें।


