विधायक विजय खेमका बोले—“विकसित पूर्णिया बनाना हमारा संकल्प”
पूर्णिया में 42 लाख की लागत से सड़कों का शिलान्यास
विधायक विजय खेमका बोले—“विकसित पूर्णिया बनाना हमारा संकल्प”
जेटी न्यूज़ पूर्णिया ।
पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 12 और वार्ड संख्या 4 में सोमवार को तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया।
करीब 42 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत इन परियोजनाओं के तहत—
सुभाष नगर में दार्जिलिंग मुख्य सड़क से दिलीप सिंह के घर तक,
संजय सिन्हा के घर से पप्पू जायसवाल के घर तक,
तथा कोसी बिहार कॉलोनी में राजीव झा के घर से बाबा भोला स्थान तक पक्की सड़क का निर्माण होगा।
शिलान्यास अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भोला कुशवाहा, मनोज सिंह, इलाका सिंह, राजेश चौरसिया, श्रवण मंडल, गोपाल सिन्हा, सोनू सिंह, बिनोद सिन्हा, राजीव राय, सुजित सिन्हा सहित स्थानीय नागरिक व बूथ अध्यक्ष मौजूद थे। सभी ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।
*दुर्गा अष्टमी पर शुभकामनाएँ*
विधायक खेमका ने महाअष्टमी के मौके पर क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में पिछले 10 वर्षों में पूर्णिया का विकास बेमिसाल रहा है। जनता के आशीर्वाद से विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है।”
उन्होंने आगे कहा कि हर दुर्गा पूजा पंडाल में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
*माँ भगवती से प्रार्थना*
- दुर्गाबाड़ी दुर्गामंदिर में महाअष्टमी स्वरूपा का दर्शन कर विधायक खेमका ने पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के सभी लोगों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।