पृथ्वीराज चौहान नाटक का हुआ मंचन, विधायक डा संजीव कुमार ने किया उद्घाटन  

पृथ्वीराज चौहान नाटक का हुआ मंचन, विधायक डा संजीव कुमार ने किया उद्घाटन

जेटी न्यूज़, परबत्ता /खगड़िया (गीता कुमार):

 

परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी अंतर्गत मड़ैया बाजार में लगने वाला मां दुर्गा मेला को लेकर जहां चार रात्रि तक नाटक का मंचन किया जाता है वहीं पहली रात पृथ्वीराज चौहान नामक नाटक का उद्घाटन परबत्ता के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। बताते चले की सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मड़ैया के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गण विधायक डॉ संजीव कुमार को फूलों के बड़े माला में पहनाकर कर उनका भरपूर स्वागत किया।विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने उद्घाटन के बाद उपस्थित जनता मालिकों को संबोधन करते हुए बताया कि आप लोगों के लिए हम हर वक्त खड़े रहते हैं. परबत्ता के विकास को हम कभी रुकने झुकने नहीं देंगे. आप का साथ रहा तो परबत्ता को बिहार को ऊंचे मुकाम पे ले जाऊंगा।आप हमारे पास आकर कोई भी काम हो उसे लेकर उनका हल निकालने का हर वक्त तैयार है।वहीं उन्होंने बताया कि यह मां दुर्गा मेला पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है जहां हमने परबत्ता की हर कोने में जाट-पात की बंधन को मिटा कर एक दूसरे को अपना प्रेम बसाने का काम किया परबत्ता में जाति और पार्टी को तोड़कर हमने विकास करने का काम किया है पूरे बिहार के टोपोलैंड भूमि को लेकर भी विधानसभा में अगर हम गरीब लोगों की जमीन के बारे में बात उठाने का काम किया तो हमारे सरकार के लोग ही हमारे ऊपर सवाल करने का काम किया और कहते है बागी है अगर सच बोलना बागी है तो हम अपने सरकार से जरूर बागी हूं।आने वाले विधानसभा चुनाव में आप अपना एक-एक वोट हमें देकर फिर से परबत्ता की सेवा के लिए हमें बनाए रखें और आपके लिए हम अपना पूरा जीवन समर्पित करके पूरे परबत्ता को पूरे बिहार में एक नंबर बनाने का काम करूंगा वहीं इस नाटक उद्घाटन का कार्यक्रम का अध्यक्षता मड़ैया के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा ने किया तो वहीं श्री सार्वजनिक दुर्गा नाट्य कला परिषद के अन्य लोगों ने भी अपने-अपने संबोधन में मड़ैया बाजार में लगने वाले मेला को लेकर अपनी बातें रखें वही इस कार्यक्रम में उपस्थित मिथिलेश कुमार, सुनील यादव, दुर्गा कमेटी के मेला मलिक मंटू शर्मा, नित्यानंद पोद्दार, शिक्षक जयशंकर प्रसाद पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव,जगदीश यादव, राजेश अग्रवाल, बिलास शाह,अजय मुनि,रंजीत सिंह राजेश रजक, पूर्व जिपसदस्य गयासुद्दीन,सरपंच प्रतिनिधि मो इबरार,राजद नेता मुबारक राईन, मो अलीहसन,मो असद,पूर्व समिति सदस्य मो अयूब,मो इस्लाम,पंकज साह,इंद्रदेव शर्मा,रामचंद्र शाह,आनंदी शर्मा,राहुल शर्मा सहित इत्यादि गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button