परबत्ता विधायक ने की क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
परबत्ता विधायक ने की क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

जेटी न्यूज़ गीता कुमार परबत्ता/ खगड़िया
परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर विकास कार्यों की नई श्रृंखला की शुरुआत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही और लोगों ने विधायक का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया।
विधायक डॉ. संजीव कुमार ने सबसे पहले गोगरी प्रखंड के शेर ग्राम में पुलिया एवं सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था और इसके पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
इसके बाद हरपुर से फुदकीचक मार्ग पर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।
संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर (फुदकीचक) में विधायक निधि से निर्मित पेवर ब्लॉक का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक का धन्यवाद किया।
मुश्कीपुर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं मलिया में वर्षों से लंबित मांग रही उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि इस केंद्र के बन जाने से अब गांववासियों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं घर के पास मिलेंगी।
लक्ष्मीनगर में विधायक निधि से सड़क का उद्घाटन हुआ, जबकि गौरैयाबथान में उपस्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गई।
इसके बाद मलिया सड़क से खलीफा चौक तक और गौरैयाबथान यादव चौक से खलीफा चौक तक नई सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इन दोनों सड़कों से स्थानीय जनजीवन और व्यावसायिक संपर्क को सीधा लाभ मिलेगा।
गौछारी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, खटाहा उपस्वास्थ्य केंद्र से चरवाहा विद्यालय तक सड़क का शिलान्यास तथा खटाहा चौक से छांगुरी मालिक घर तक सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया। इन कार्यों से बच्चों को विद्यालय जाने में सहूलियत होगी और बरसात में जलजमाव की समस्या से भी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम के अंत में गढ़मोहनी में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। ग्रामीणों ने सड़क बनने पर प्रसन्नता व्यक्त किया
इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार ने कहा –
“परबत्ता विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार अब किसी हाल में धीमी नहीं होगी। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं हर गांव तक पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है। मैं जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया और क्षेत्र की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से होगा




