युवाओं का जज्बा : सड़क-नाला की सफाई कर गंदगी पर पाई जीत
युवाओं का जज्बा : सड़क-नाला की सफाई कर गंदगी पर पाई जीत
जे टी न्यूज, खगड़िया:

सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत ग्राम नन्हकू मंडल टोला में युवाओं ने सामूहिक सहयोग से स्वच्छता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। जदयू जिला प्रवक्ता सह समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अनिकेत कुमार गांधी, प्रशांत कुमार एवं चांद कुमार के नेतृत्व में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी नाले की गंदगी व किचड़ से पटी सड़क की सफाई की गई।
बाढ़ के बाद जाम नाले से सड़क पर लगातार किचड़ बहने के कारण हीरा टोला, चम्मन टोला, बाबा टोला, मोरकाही, कचहरी टोला, नन्हकू मंडल टोला (वार्ड संख्या 09 से 12), मथार दियारा, जंगली टोला और बरखंडी टोला के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। यही मार्ग दुर्गापुर स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर तक जाता है, जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना और संध्या आरती के लिए पहुंचते हैं।
स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ तन-मन के लिए अचूक उपचार है। गंदगी केवल बीमारियों को निमंत्रण ही नहीं देती बल्कि सामाजिक जीवन की सुंदरता भी छीन लेती है। स्वच्छ वातावरण में जहां उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मकता पनपती है, वहीं गंदगी से बदबू, बीमारियां और निराशा फैलती है। यदि हर युवा संकल्प ले कि अपने गांव-गली को साफ रखे, तो अस्पतालों की लाइनें छोटी हो जाएंगी और जीवन लंबा होगा। स्वच्छता केवल आदत नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने युवाओं के इस प्रयास का सराहना की।
इस मौके पर ग्रामीण पंच सदस्य सीमांत पासवान, शिवम,जैकब,नन्दकिशोर पासवान ,नीतीश,गोलू, किशन शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।




