नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अमित कुमार पहुंचे परवत्ता संभावित बाढ़ की खतरे से निपटने की तैयारी का लिया जायजा

नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अमित कुमार पहुंचे परवत्ता संभावित बाढ़ की खतरे से निपटने की तैयारी का लिया जायजा
जे टी न्यूज

खगड़िया: जिले के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अमित कुमार बुधवार को प्रवक्ता पहुंचे और संभावित बाढ़ से खतरे से निपटने को लेकर चल रहे प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया आईटी भवन में आपदा को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक एवं बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश दिए वहीं जिलाधिकारी ने प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित पंचायत वार्ड एवं उस में बसने वाले परिवारों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली उन्होंने आंशिक रूप से प्रभावित वादों का जानकारी लेने के बाद विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया 100 समय है संभावित बाढ़ की तैयारी के लिए सभी विचारणीय बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए बाढ़ राहत कार्यों की तैयारी एवं इसके संचालन को लेकर संपूर्ण प्रभार गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया डीएम ने 1 सप्ताह के अंदर बाढ़ राहत कार्य के लिए पंचायत वार कर्मियों की प्रकृति से संबंधित आदेश जारी करने का निर्देश 

इस दौरान सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता अनुसार निर्माण पेयजल के लिए चापाकल लगाने उच्च शरण स्थली की पहचान आदि जल्द से जल्द कर लेने का निर्देश दिया वहीं गर्मी को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता से जल स्तर के संबंध में जानकारी ली एवं सरकारी चापाकल के मरम्मत दल का रोस्टर जारी करने एवं खराब पड़े चापाकल को अभिलंब ठीक कराने का सुझाव दिया ताकि पेयजल की समस्या किसी भी स्थिति में उत्पन्न ना हो पाए वही बैठक के बाद डीएम ने गोगरी नारायणपुर तटबंध का जायजा लिया रुपौली घाट पर उन्होंने गंगा नदी के किनारे की स्थिति बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक द्वारा कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का भी जायजा लिया इसी घाट पर प्रस्तावित निर्माण के संबंध में सहायक अभियंता से जानकारी प्राप्त की बता दें कि बीते दिनों जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा झा का संभावित क्षेत्रों में दौरा हुआ था और इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार नहीं उस पर निर्माण कर बांध को कनेक्ट करने का सुझाव दिया था

जिसके आलोक में विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है बता दें कि इस स्तर के निर्माण से ढाई सौ से 300 परिवारों को सुरक्षा मिलेगी जिलाधिकारी ने बांध के अंदर रहने वाले लोगों की संख्या के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की इसके अलावा बरसात से पूर्व सभी तरह के बाढ़ निरोधक कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया इस दौरान उपविकास आयुक्त संतोष कुमार गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन भूमि सुधार उप समाहर्ता निधि कुमारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक के सहायक अभियंता रेणुका कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार अंचल अधिकारी चंदन कुमार सहित संबंधित विभाग के कई कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button