मेल – मिलाप से मिलती है प्राकृतिक उर्जा — मुन्ना राम सोनी 

मेल – मिलाप से मिलती है प्राकृतिक उर्जा — मुन्ना राम सोनी 

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) जिला कबाड़ व्यवसायी संघ का वार्षिक सेमिनार रविवार को स्थानीय पवित्र बंधन पैलेस के सभागार में सम्पन्न हुआ।

जिसमें संघ से जुड़े जिले भर के कबाड़ व्यवसायियों ने हिस्सा लेकर अपनी बातों को रखा। सेमिनार के पूर्व मुख्य अतिथि रोहतास जिला मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इं0 नवीन सिन्हा, वरीय अधिवक्ता संजय कुमार तिवारी, संघ के जिलाध्यक्ष मुन्ना राम सोनी, नगर अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता,

सेफरो के संस्थापक सचिव जी एन लाल, पत्रकार व शिक्षक अर्जुन कुमार एवं काशी सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबाड़ व्यवसायियों को समाज में अलग नजरिया से देखा जाता है। जबकि इनका रोल समाज में उत्कृष्ट है।

ये समाज में कबाड़ की चीजों को एकत्रित कर समाज को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। तत्पश्चात अन्य वक्ताओं में मुन्ना सेठ, दीपक सेठ, द्वारिका प्रसाद, अजीत कुमार, गुड्डू गुप्ता, बनारसी सेठ, मोहम्मद चाँद, सुनील, संतोष,

मनीष एवं पप्पू कुमार ने अपनी बातों और संघ से जुड़े समस्याओं को रखा। सभी सदस्यों की उपस्थिति में वर्ष 2024 – 25 के लिए नये कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना राम सोनी ने किया।

Related Articles

Back to top button