अरेराज योगियाड़ स्थित स्टोरी मिरर के जिला प्रभारी मनोहर मिश्र ने गूगल मीट के माध्यम से मनाई स्वामी विवेकानंद कि जयंतीP

अरेराज योगियाड़ स्थित स्टोरी मिरर के जिला प्रभारी मनोहर मिश्र ने गूगल मीट के माध्यम से मनाई स्वामी विवेकानंद कि जयंती

जेटी न्यूज

अरेराज पूर्वी चंपारण- स्थानीय योगियाङ स्थित स्टोरी मिरर के जिला प्रभारी मनोहर मिश्र ने गूगल मीट के माध्यम से विवेकानंद की जयंती मनायी , कार्य क्रम की अध्यक्षता आयाम के निदेशक विजय अमित ने किया । अपने संबोधन में मनोहर मिश्र ने विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला कि उठो जागो और आगे बढ़ों का पाठ पढ़ा कर युवाओं को जगाने का संदेश दिया। स्वामी जी ने युवाओं को राष्ट्र.का कर्णधार बताया ।उन्होंने मानवता एवं बंधुत्व का अनुशरण करने की सीख दी । भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को राष्द्र का धरोहर बताया । आयाम के निदेशक विजय अमित ने किवेकानंद को सदी का ऋषि, एवं मुनि बताया । उन्होंने कहा कि विवेका नंद ने आत्मतत्व को समझना जरूरी बताया । तभी मनुष्य के अंदर से अज्ञानता का नाश होगा । आज विश्व के अधिकांश विश्वविद्यालय में इनके विचारों को पढ़ाया जाता है। इस कार्य क्रम में गूगल मीट के माध्यम से छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया । मोहित कुमार पाण्डेय (स्नातक), साक्षी सिंह, राज , पुष्पेश , रचना , आदित्य राज, नेहा, अनुष्का , जिया , नीतिश तिवारी , अंकित , समेत कई अन्य छात्रो ने आनलाइन बेबीनार को सुना ।

Related Articles

Back to top button