चौसा और आलमनगर के बचे तीन-तीन पंचायत को बाढ़ सहायता राशि जल्द मिलेगा :
चौसा और आलमनगर के बचे तीन-तीन पंचायत को बाढ़ सहायता राशि जल्द मिलेगा :
विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव

– विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण को आवेदन देते जनप्रतिनिधि
जेटी न्यूज, अंसार आलम, चौसा, मधेपुरा
चौसा और आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के बचे हुए तीन -तीन पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित व पीड़ित परिवारों को सहायता राशि भेजने के मामले को लेकर आलमनगर और चौसा के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को आवेदन देकर बाढ़ घोषित पंचायत करते हुए पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में तीसरी चरण आई बाढ़ कोशी बाराज से छोड़े
गये पानी व गंगा नदी की ऊफान तथा भीषण वर्षा से चौसा प्रखंड के पैना पंचायत, लौआलगान पूर्वी व लौआलगान पश्चामि पंचायत और आलमनगर प्रखंड के कुंजोरी पंचायत, ईटहरी, बड़गांव पंचायत को प्रभावित हुई। जिसमें दलित व महादलित सहित हजारों लोग बेघर हो गए और हजारों एकड़ धान की फसल की क्षतिग्रस्त हो गए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचे हुए पंचायतों की जांच कर विभाग को जल्द रिपोर्ट भेजें ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर जिआर की 7000 हजार सहायता राशि मिल सके।
उपाध्यक्ष ने जन प्रतिनिधियों को दिया आश्वासन :
उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बचे हुए पंचायतों को लेकर बातचीत करेंगे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित मामले को गंभीरता से लेते हुए मधेपुरा डीएम सहित आपदा विभाग के तमाम अधिकारियों से बातचीत कर चौसा और आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के बचे पंचायतों को बाढ़ की सूची में शामिल कराने को लेकर काफी सक्रिय हैं। जबकि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि धान की फसल क्षतिपूर्ति में कम समय मिलने के कारण बहुत किसान आवेदन नहीं कर सके l एक सप्ताह के लिए किसान पोर्टल खोलने की मांग की गई है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया बबलू ऋषिदेव, बिनोद भारती, प्रेमचंद कुमार, शेखर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, नीरज सिंह, ईटहरी मुखिया राजेश रौशन, सहित अन्य मौजूद थे।

